×

शमशाबाद में धूमधाम के साथ हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक। पूर्व अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी का भी हुआ जोरदार स्वागत।

शमशाबाद में धूमधाम के साथ हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक। पूर्व अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी का भी हुआ जोरदार स्वागत। भगवान श्री राम के राज्याभिषेक में उमड़ा जन समुदाय। समारोह के दौरान हुआ थाना अध्यक्ष के अलावा समाजसेवी, मीडिया कर्मियों एवं विद्युत विभाग, सफाई कर्मियों, झांकी निकालने वाले आयोजकों एवं रामलीला के कलाकारों का हुआ भव्य स्वागत। शमशाबाद फर्रुखाबाद। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा लंका पति रावण का वध करने के बाद राम भरत मिलाप की लीला मंचन के बाद श्री रामलीला कमेटी शमशाबाद के तत्वाधान में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक होने के साथ 17 दिन तक चलने वाली श्री रामलीला का समापन हो गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक का मुख्य समारोह शमशाबाद कस्बा क्षेत्र के एवी इंटर कॉलेज के निकट बड़े भक्ति भाव, धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। इस समारोह में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सीता एवं पवन पुत्र को राजसी कपड़ों को पहनाया गया। फिर इसके बाद वशिष्ठ जी ने तिलक करके मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को मुकुट पहनाया। इसके बाद आरती उतारकर उनकी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे महामंत्री संजय गंगवार कोषाध्यक्ष राजू भारद्वाज एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीतल चौबे सहित कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने भगवान राम को तिलक करके और आरती उतार करके दक्षिणा दी।इसके बाद राज्याभिषेक का कार्यक्रम श्री रामलीला भवन गुमटी महादेव मंदिर के प्रांगण में नाटक मंचन स्थल पर हुआ वहां भी श्रद्धालुओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया। इसके तदुपरांत श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे सहित समस्त कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने नगर पंचायत शमशाबाद के अध्यक्ष जो याशाह के प्रतिनिधि एवं पूर्व अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी को माल्यार्पण एवं शील्ड देकर और शाल उड़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद थाना अध्यक्ष तरुण सिंह भदोरिया को भी भव्य रूप से सम्मानित किया। आयोजकों ने मुरैठी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि पीयूष यादव को भी सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवियों एवं मीडिया कर्मियों और विद्युत विभाग, सफाई कर्मियों और रामलीला के स्वरूप वाले कलाकारों तथा झांकी निकालने वाले आयोजकों को भी सम्मानित किया। इस दौरान राज्याभिषेक स्थल भव्य रूप से सजाया गया था जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के दौरान दरभंगा बिहार से आए नाटक कलाकारों ने सुल्ताना डाकू का मंचन किया। जिसे दर्शकों ने पूरी रात भर देखा। इस दौरान थाना अध्यक्ष तरुण सिंह भदोरिया एवं पुलिस फोर्स पूरी रात भर सुरक्षा हेतु मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed