खाई बाडी लिखते चार सट्टेबाज गिरफ्तार
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कंपिलकायमगंज
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1024x576.jpg)
फर्रुखाबाद मुखबिर की सूचना पर एसआई मुनीर खान ने कंपिल रुदायन स्थित गांव घुन्डी नगला के पास एक आम के बाग से रुदायन निवासी सचिन चक, अभिषेक राठौर, रमन चक व अरुण श्रीवास्तव को सट्टे की खाई बाडी करते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चोरों के पास से 4 टच स्क्रीन मोबाइल, 7 हजार 5 सौ 55 रुपए, एक नीला पेन व चार सट्टा पर्ची बरामद किया।
Post Comment