तहसील में किसान नेताओं ने उठाई आवाज़,समय से मिले किसानों को खाद्य
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1024x576.jpg)
फर्रुखाबाद किसान नेताओं ने किसानों के हित की आवाज तहसील प्रसाशन के सामने उठाई। इस दौरान उन्होने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। उनका कहना है कि किसानों को समय से मिले खाघ।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के दर्जनों पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां उन्होने एक पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि किसानो को समय से खाघ दिलाई जाए। जिससे समय पर किसान आलू, सरसों व गेहूं की बुबाई कर सके। बाढ़ में बर्बाद हुई फसलों को सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए। क्षेत्र में बाढ़ के कारण कारण सड़के व पुलिया आदि क्षतिग्रस्त हो गई हो है जिसके चलते आवागवन में काफी दिक्कतों का समाना करना पड रहा है सड़को व पुलिया की मरम्मत कराई जाए। अन्ना जानवरों की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। अन्ना जानवरों को पकडवाया जाए। हर ग्राम सभा में मारुसी जमीन की निशान देही कराई जाए। इस दौरान प्रेम चन्द्र शाक्य, कश्मीर सिंह, सुगीव सिंह, लक्ष्मी शंकर जोशी, संजीव यादव, गोपी सिंह शाक्य, राजू ठाकुर, वबलू खटिक व सतीश कठेरिया आदि मौजूद रहे।
Post Comment