मेसर्स शांति मोटर्स द्वारा मिनी मैट्रो ई रिक्शा के 500 ग्राहकों को किया गया सम्मानित
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार) कन्नौज। मिनी मेट्रो ई रिक्शा के अधिकृत विक्रेता मेसर्स शांति मोटर्स द्वारा मानीमऊ में अपने प्रिय ग्राहकों का बहुत ही धूमधाम से किया गया सम्मान समारोह का आयोजन। शुभ दिपावली के उपलक्ष्य में जिले भर से आये 500 ग्राहकों का फूलों की माला पहनाकर और उपहार देकर किया गया सम्मानित। मिनी मैट्रो ई रिक्शा ग्राहक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनय दुबे, कन्नौज केसरी अखबार के संपादक आलोक मिश्रा तथा मिनी मेट्रो ई रिक्शा कम्पनी के अधिकारी के रूप में बीपी सिंह, नरसिंह बहादुर, मिनी मेट्रो ई रिक्शा कम्पनी के फाइनेंस हेड मनीष मिश्रा, रीजनल सेल्स मैनेजर दीपेश त्यागी आदि लोग अपस्थित रहे, इस अवसर पर मिनी मेट्रो ई रिक्शा के जनपद के अधिकृत विक्रेता मेसर्स शांति मोटर्स के प्रोपराइटर प्रदीप यादव द्वारा शुभ दिपावली के उपलक्ष्य में अपने प्रतिष्ठान मानीमऊ में मिनी मैट्रो ई रिक्शा के सभी ग्राहकों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। मिनी मेट्रो ई रिक्शा के अधिकृत विक्रेता मेसर्स शांति मोटर्स के मालिक प्रदीप यादव ने बताया कि मिनी मैट्रो ई रिक्शा खरीदने वाले ग्राहकों को विशेष उपहार रखा गया है। ई रिक्शा खरीदने वाले ग्राहकों को फ्रीज, वाशिंग मशीन, एलसीडी टीवी सहित बहुत से उपहार रखें गए हैं
Post Comment