गाजियाबाद पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक किया गया लाठी चार्ज,अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त, सौपा ज्ञापन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद गाजियाबाद में माननीय जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देश पर न्यायालय कक्ष में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक किए गए लाठी चार्ज से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
आज सोमवार को कायमगंज बार एसोसिएशन व रेवेन्यू बार एसोसिएशन तहसील कायमगंज में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमें कहा गया है कि विगत दिनों जनपद गाजियाबाद में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय गाजियाबाद के न्यायालय कक्ष में एक जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के दौरान अधिवक्तागण व जनपद न्यायाधीश महोदय के मध्य मामूली कहा सुनी पर जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा पुलिस बुलाकर अपने न्यायालय कक्ष में ही अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कराया गया। तथा जिसमें कई अधिवक्ता गणों गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए। तथा कई अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके पश्चात माननीय जनपद न्यायाधीश व पुलिस की ओर से दो झूठे मुकदमे भी अधिवक्तागण के विरुद्ध पंजीकृत कर दिए गए। जिससे उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्तागणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। तथा बार-बार मांग किए जाने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश अधिवक्तागण निर्भीक होकर न्यायिक कार्य करने में असहज महसूस कर रहे हैं। अतः इस ज्ञापन के माध्यम से कायमगंज बार एसोसिएशन व रेवेन्यू बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता निम्नलिखित मांग करते हैं कि जनपद गाजियाबाद में पुलिस द्वारा अधिवक्तागणों पर किए गए लाठी चार्ज से घायल अधिवक्तागणों को दो दो लाख रुपये आर्थिक सहायता दिलाई जाए। व लाठी चार्ज में शामिल दोषी पुलिस कर्मियों की जांच कराकर तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया जाए। माननीय जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद व पुलिस की ओर से अधिवक्तागणों के विरुद्ध दर्ज कराए गए झूठे मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए। तथा उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र लागू किया जाए। आगे कहा गया कि उपरोक्त मांगों पर तत्काल सहानुभूति पूर्वक विचार कर ठोस कार्रवाई की जाए। अन्यथा उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्तागण एकजुट होकर आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे।
Post Comment