×

देवरिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा।

देवरिया।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने देवरिया सदर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की और प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना और उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करना है, ताकि वे किसी भी सरकारी सेवा या कल्याणकारी योजना से वंचित न रहें।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभार्थीपरक योजनाओं, जैसे वृद्धावस्था पेंशन, निर्विवाद वरासत और कागजात दुरुस्ती जैसे मामलों का तत्काल और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी सरकारी योजना से वंचित न रह जाए।
कानून एवं व्यवस्था से संबंधित शिकायतों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने की। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि हर शिकायत पर मौके पर जाकर प्रभावी कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि पीड़ित को न्याय मिले।
सदर तहसील में आयोजित इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 53 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से सबसे अधिक 30 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं, जबकि 10 पुलिस विभाग, 5 विकास विभाग, और 8 अन्य विभागों से जुड़ी थीं। इनमें से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 47 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया, जिसमें निस्तारण की दिशा में तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
[9:06 pm, 4/11/2024] +91 70079 06310: ,,,

Previous post

गोली मारकर आत्महत्या करने बाले पूर्व सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Next post

समाधान दिवस में 18 अधिकारी गैर हाजिर, मांगा स्पष्टीकरण,जमीन पर कब्जे से सबंधित शिकायतों का अंबार, निस्तारण के दिए निर्देश

Post Comment

You May Have Missed