समाधान दिवस में 18 अधिकारी गैर हाजिर, मांगा स्पष्टीकरण,जमीन पर कब्जे से सबंधित शिकायतों का अंबार, निस्तारण के दिए निर्देश
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
समाधान दिवस में 18 अधिकारी गैर हाजिर रहे। इस दौरान एसडीएम ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। इस दौरान जमीन पर कब्जे को लेकर सबसे ज्यादा शिकायते आई। सबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए।
दीपावली के त्योहार पर शनिवार को अवकाश होने पर सोमवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम रवीन्द्र सिंह के मौजूदगी में हुआ। इस दौरान कृषि उपसंभागीय कृषि प्रसार, सहकारिता, समाज कल्याण, डूडा, शिक्षा, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, प्रधानाचार्य समदर्शनी राजकीय इण्टर कालेज, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत नबावगंज, सीडीपीओ नबावगंज व कायमगंज समेत 18 विभागों के अधिकारी गैर हाजिर रहे। इस पर एसडीएम ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। फरियादियों में गांव घसिया चिलौली निवासी एक धार्मिक स्थल के महंत बाबा गोविन्द स्वरुप ने फरियाद में कि कुछ लोगों द्वारा धार्मिक स्थल की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। विरोध करने पर मारपीट करने पर अमादा होते है। जबकि यह जमीन ग्राम समाज की है। लुधईया के प्रधान अशोक कुमार ने नाली की जमीन पर कब्जा हटाए जाने की शिकाएत। गांव कुबेरपुर निवासी वेबा महिला शारदा देवी ने कहा कि एक साल से विधवा पेँशन रुकी हुई है। उन्हे पेंशन दिलाई जाए। शमसाबाद के ढाई घाट स्थित ब्रह्मासी आश्रम के महंत गुरुदेव रतंन के साथ कई साधु संत एसडीएम की समक्ष पहुंचे और फरियाद की सौ वर्ष पुरान आश्रम में जंगली पेड हटवा कर आम के पेड़ लगवाए जाए। इस दौरान 28 शिकायती पत्रों मे दो का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, इंस्पेक्टर लाइन ऑडर राजेश सिंह, वन विभाग रेंजर राजेश कुमार, डॉ अमित कुमार व एसडीओ विनोद कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
Post Comment