×

धर्मराज पाल गोरखपुर परिक्षेत्र के टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य हुए नामित

**ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाह। देवरिया।जनपद के तहसील क्षेत्र बरहज के धर्मराज पाल जो सिसई गुलाबराय के मूल निवासी है इसके पहले टेलीफोन सलाहकार समिति देवरिया के सदस्य नामित हुए थे व्यक्ति का कार्य और प्रतिभा व्यक्ति को ऊंचाई तक ले जाता है इस समय मिथिलेश कुमार कठेरिया सांसद राज्यसभा के प्रस्ताव पर गोरखपुर परिक्षेत्र टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए हैं उनके सदस्य बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है इनको सदस्य बनाए जाने पर बरहज क्षेत्र के लोगों ने संचार के माध्यम से जिस संचार समिति के सदस्य बनाए गए हैं बिना तार का तार जोड़कर बहुत-बहुत बधाई दिया है जिसमें मनोज कुमार सत्येंद्र कुमार आनंद कुमार अरविंद कुमार डॉ जनार्दन कुशवाहा अरविंद कुशवाहा मिथलेश कुशवाहा मल्लिकार्जुन कमलकांत कुशवाहा अनिल कुशवाहा सरोज कुशवाहा नीरज कुशवाहा गुड्डू पाल विनोद पाल हरिहरपाल मुन्ना पाल आदि दर्जनों लोगों ने बधाइयां दिया।

Post Comment

You May Have Missed