×

बिजवाड़ा गांव में अधिकारियों ने कराया फागिंग और एंटी लारवा का छिड़काव

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत।
संक्रमित बीमारियों को लेकर जनपद में अधिकारी अलर्ट पर हैं विजयवाड़ा गांव में बुखार के तीन मरीज़ मिलने के बाद अधिकारियों की टीम ने गांव में पहुंचकर एंटी लारवा का छिड़काव कराया गांव के प्रत्येक गली और मकान के आसपास एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया वहीं फागिंग टीम ने प्रत्येक गली मोहल्ले में पहुंचकर फागिंग की जिससे बीमारी फैलने वाले मच्छरों पर काबू पाया जा सके और संक्रमित बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। वीडियो ज्योति बाला ने बताया कि लगातार एंटी लारवा दवाई का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है और गांव-गांव में मेडिकल कैंप भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगाए जा रहे हैं लोगों के स्वास्थ्य को लेकर अधिकारी पूरी तरह अलर्ट पर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी टी लाल, बीडीओ ज्योति बाला, ग्राम सचिव कृष्ण कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Post Comment

You May Have Missed