झारखण्डी मार्ग निर्माण को सीएम को भेजा ज्ञापन
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241116-WA0073-1024x768.jpg)
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 16 नवम्बर- झारखण्डी मार्ग का निर्माण कराये जाने की माँग को लेकर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को सौंपाकर कार्यवाही करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया झारखंडी मार्ग गड़प्पू नाले का पानी जंगलात क्षेत्र से होते हुए झारखंडी में आता है जिसकी वजह से झारखंडी मार्ग पूरी तरह से कट गया है और यहां के ग्रामीणों का बरहैंनी रोड से संपर्क भी कट गया है।लगभग 7 वर्ष से झारखंडी मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ा है लेकिन सरकार द्वारा इसका निर्माण नहीं कराया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से झारखंडी मार्ग को शीघ्र ही निर्माण कराने की मांग की।इस मौके पर एन.डी.जोशी, कर्म सिंह, चंद्र बल्लभ, बलसोनी, रमेश पांडे, कर्मेंद्र सिंह, केशव जोशी, मंगल सिंह खनका, चंद्र सिंह, नारायण सिंह मालवाल आदि थे।
Post Comment