दहेज की मांग पूरी न होने पर नव विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ठठिया/कन्नौज। ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ठठिया क्षेत्र के टिकौरियनपुर्वा गांव निवासी शारदा देवी ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि दो वर्ष पहले परिजनों ने मैनपुरी के हरिपुर रतनपुर गांव निवासी सुखबीर के साथ शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति सुखवीर, सास मिथलेश कुमारी, जेठ शिवकुमार, बृजेश, घनश्याम आदि कम दहेज मिलने का ताना देने लगे। दहेज में जेवरात, बाइक व दो लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर करने पर जान से मारने की धमकी देकर उत्पीड़न करने लगे। नौ महीने पहले ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके आ गई। विवाहिता ने भरण पोषण के लिए न्यायालय में मुकदमा दायर किया। इस बात की रंजिश मानते हुए ससुरालीजन दो नवंबर को उसके घर आए और गालीगलौज करते हुए घर के अंदर घुसकर मारपीट की। घटना की शिकायत ठठिया पुलिस से की लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसपी के आदेश पर ठठिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post Comment