×

बिजनौर में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिला स्टेयरिंग कमेटी की बैठक।

मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर :- जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने आज शाम 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत जिला स्टेयरिंग कमेटी की बैठक की रक्षा अध्यक्षता करते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज वादों में पीड़िता को उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एंव बाल सम्मान कोष योजना के अंतर्गत पूर्ण मानक एवं पारदर्शिता के साथ लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा यौन अपराध पीड़ित महिलाओं को उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के तहत प्रदत्त सुविधाओं के अंतर्गत आर्थिक क्षतिपूर्ति का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त के अन्तर्गत पात्रों को निर्धारित नियमों के अनुरूप यथाशीघ्र लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई, सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Previous post

फतुआपुर और बस्ता गाँव में पड़ी डकैती के फरार 50 हजार के इनामी बदमाश को ठठिया पुलिस और एसटीएफ की सयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

Next post

पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

Post Comment

You May Have Missed