×

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई 4 की दर्दनाक मौत तीन घायल।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/ नहटौर।थाना क्षेत्र में बीती रात एक स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने से दो महिलाओं दो बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नहटौर क्षेत्र के ग्राम नसीबपुर निवासी सुल्तान उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र अशरफ अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ स्कॉर्पियो कार से नजीबाबाद से अपने गांव नसीबपुर जा रहा थे।रात्रि लगभग 10:30 बजे के नहटौर – कोतवाली मार्ग पर स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के सामने कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। जिस कारण एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नहटौर भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान गुलफ्शा उम्र 41 वर्ष पत्नी सुल्तान, खुशी उम्र 7 वर्ष पुत्री सुल्तान, एक नवजात बच्ची पुत्री सुल्तान, निवासी ग्राम नसीबपुर थाना नहटौर, चांदबानो उम्र करीब 48 वर्ष पत्नी दिलशाद निवासी लाल ढंग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घायलों में सुल्तान उम्र 42 वर्ष पुत्र अशरफ,उम्र करीब 5 वर्ष पुत्र सुल्तान अरीबा उम्र करीब 18 वर्ष पुत्री चांदबानो का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Post Comment

You May Have Missed