×

लघु साप्ताहिक हाट व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापनसाप्ताहिक हाट बाजार का दिन पूर्ववत् सोमवार किये जाने की माँग

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ आमिर : बाजपुर

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 25 नवम्बर- साप्ताहिक हाट बाजार का दिन पूर्ववत् सोमवार किये जाने की माँग को लेकर लघु साप्ताहिक हाट व्यापारियों ने एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी व अधिशासी अधिकारी मनोज दास को ज्ञापन सौंपा। हाट व्यापारियों का
कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फड़ ठेली व्यवसायियों को विशेष सुविधायें प्रदान की जा रही है। वहीं नगर पालिका परिषद बाजपुर द्वारा लघु व्यापारियों को बाजार लगाने से प्रतिबंधित कर रोजगार छीना जा रहा है। जिससे लघु व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का गंभीर संकट पैदा हो गया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा वर्षों पुराने सोमवार साप्ताहिक हाट बाजार को बंद कर रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया हैं। अन्यत्र स्थानों पर साप्ताहिक हाट बाजारों के शेड्यूल के चलते साप्ताहिक हाट बाजार में लघु व्यापारी अपनी दुकानें लेकर नहीं पहुँच पा रहे हैं। जिससे ग्राहकों को भी भारी परेशानियों का सामना करते हुए महँगा सामान खरीदने को विवश होना पड़
रहा हैं। जिससे ग्राहक, लघु व्यापारी और नगर पालिका को आर्थिक हानि हो रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों से मुँह फेरते हुए मुख्यमार्ग पर लगने वाले जाम को ढ़ाल बनाकर साप्ताहिक हाट बाजार को पूर्ण रूपेण समाप्त करने का षडयंत्र रचा जा रहा हैं और बाजपुर की आर्थिकी को पूर्ण रूपेण छिन्न-भिन्न कर दिया हैं। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते पूरा बाजपुर रोजाना जाम से जूझ रहा हैं। बाजपुर का साप्ताहिक हाट बाजार मुख्य मार्ग व बाजार से लगभग एक किमी. की दूरी पर खाली मैदान में लगता हैं। उसके उपरांत भी क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लघु व्यापारियों की रोजी-रोटी छीनने का प्रयास किया जा रहा हैं।ज्ञापन देने वालों में शाहिद अंसारी, आकाश, जयपाल, गौरव, अमरीक सिंह, बबलू, सलीम अंसारी, अंकित, करन, राहुल, भीमा, सुरेश, शिवा, कैलाश, अंकुश, शाकिर, शिवा, अमर, विक्रम, सतपाल सिंह आदि थे।

Post Comment

You May Have Missed