व्यापारियो ने नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
सवाल
प्रभारी जलकल महाप्रबंधक द्वारा आरटीआई में बताया गया की जल निगम द्वारा डाली गई पाइपलाइन अभी तक खराब नहीं हुई है उस की मरम्मत मै कोई भी रुपया खर्च नहीं किया गया है फिर क्यों डाली जा रही है 25 लाख रुपए खर्च करके नई पाइप लाइन बंदरबांट का लगाया आरोप।
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिलने नगर निगम पहुंचा। जहाॅ नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि मंडल ने अपर आयुक्त अब्बास हसन को एक ज्ञापन सौंपा हैं।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपर नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा हे कि वर्ष 2018-19 में जल निगम नगरीय के द्वारा लाखों रुपया खर्च कर एक पाइपलाइन हनुमान मंदिर से हनुमान रोड सर्कुलर रोड शेख लतीफ तक डाली गई थी। उक्त पाइपलाइन को 4 मार्च 2022 को जल निगम के द्वारा नगर निगम के हैंडजाती पाइप लाइन का रख रखाव 6माह तक कार्यदाई संस्था जल निगम करेगी लेकिन 10/07/2022 में जलकल विभाग नगर निगम के द्वारा सड़क निर्माण से पूर्व हनुमान जलाशय बड़े हनुमान मंदिर के गेट तक पाइप लाइन को 1,68,000 रुपये खर्च कर बदलवा दिया गया था। उसके बाद जलकल नगर निगम द्वारा वर्ष 2023 सितंबर माह में 25 लाख रुपये का टेंडर हनुमान गेट हनुमान रोड से सर्कुलर रोड होते हुए चौकी गेट तक नई पाइप लाइन डालने का उठा दिया जिसका कार्य 1साल बाद शुरू क्यों किया गया। जल निगम के द्वारा वर्ष 2018-19 में डाली गई पाइप लाइन को टेंडर उठाई जाने वाली दिनांक को पांच वर्ष नही हुए थे। इसके बाबजूद भी एक वर्ष बाद में नई पाइप लाइन को डालना शुरू करा गया।सूचना के अधिकार तहत मांगी गई सूचना में जलकल विभाग के अवर अभियंता द्वारा पाइप लाइन को सही बताया गया है, फिर क्यों 25 लाख का टेंडर किया गया और क्यों डलवाई जा रही है नई पाइप लाइन लीकेज मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का खर्च कर पाइपलाइन को बिल्कुल ठीक कर लिया गया। उन्होने नगर आयुक्त से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो ंमें रामबाबू झा महानगर महामंत्री, रमाशंकर दादा, चंचल गोयल अनिल गुप्ता अमीन,जी आकृति सहयोगी, पारसराम लालवानी, ममता गुप्ता, सुभाष यादव, अर्जेश उपाध्याय, विवेक कौशल, भानु उपाध्याय, राकेश बाबू शमार्, सुशील जाट, नवीन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Post Comment