अरे जल्दी लाओ हेलमेट, आगे चालान किया जा रहा है…’
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241127-WA0031-1024x707.jpg)
कन्नौज। हेलमेट का प्रयोग हमारे जीवन की रक्षा करता है।सड़क हादसों में सर्वाधिक मौत सिर पर चोट लगने के कारण होती हैं।इसके प्रयोग के लिए यातायात पुलिस को बीड़ा उठाना पड़ता है।यही कारण है कि लोग अपनी सुरक्षा की दृष्टिगत नहीं, बल्कि चालान से बचने के लिए हेलमेट रखते व लगाते हैं। तिर्वा क्रासिंग,मकरंद नगर तिराहा रोडवेज बस स्टाप आदि स्थानों पर चेकिंग के दौरान यातायात उपनिरीक्षक अरशद अली बिना हेलमेट बाइक सवार वाहन चालकों का चालान कर रहे थे,तभी यह चरितार्थ भी हो गया। आगे चालान होता देख पीछे आ रहे कई बाइक सवार जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था,लेकिन हैंडेल,हाथ अथवा पीछे बैठे साथी के पास रखा हुआ था,तुरंत बाइक रोककर जल्द से हेलमेट लगाने लगे,जिससे कहीं उनका चालान न हो जाए। टीएसआई ने ऐसे बाइक सवार युवकों को भी रोका और उन्हें समझाया कि यह हेलमेट स्वयं उनकी सुरक्षा के लिए है।यातायात नियम जीवन सुरक्षित करता है।वही चेकिंग के दौरान टी एस आई ने 40 वाहन चालकों के चालान कर नियमानुसार जुर्माना अधिरोपित किया।
Post Comment