रात्रि में हाइवे की साइन बोर्ड से टकराई मोटरसाइकिल एक की मौत दूसरा घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241127-WA0030.jpg)
छिबरामऊ/कन्नौज। बाइक से घर जाते समय दो युवक सवारों की बाइक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के किनारे लगे साइन बोर्ड से टकरा गई। घायलों को 100 शैया अस्पताल लाया गया है। हालत गंभीर होने पर दोनों को तिर्वा मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया। वहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिए भर्ती किया गया है।कोतवाली क्षेत्र के गांव नौगाई निवासी अंशू (22), गांव के ही साथी सुमित (23) के साथ प्रेमपुर क्षेत्र में गए थे। शाम को दोनों बाइक से लौट रहे थे। करमुल्लापुर व घिलोई गांव के बीच नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे दिशा सूचक पोल से टकरा गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों व राहगीरों की भीड़ जुट गई। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को 100 शैया अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर पहचान कर हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दी।अस्पताल पहुंचे परिजन चिकित्सक की सलाह पर घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां अंशू की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अंशू ट्रक चालक है तथा अविवाहित था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। निरीक्षक चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
Post Comment