पिता ने पुत्री की गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप।
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/छपरौली।
थाने में कान्ती प्रसाद पुत्र राजकमल निवासी ग्राम रासना थाना सरूरपुर जनपद मेरठ ने लिखित तहरीर दी की शिंवाक पुत्र श्याम सुंदर निवासी ग्राम चबौली थाना छपरौली ने दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज के लालच में मेरी पुत्री की दहेज के लिए गला दबा कर हत्या कर दी इस मामले में कार्रवाई करते हुए एस आई नन्ही सिंह एस आई उदयवीर सिंह एवं अनिल कुमार डांगर ने आरोपी शिंवाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
Post Comment