×

नदीम अहमद फारूकी ने किया नेत्र शिविर का फीता काटकर शुभारंभ

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
जिला अंधता निवारण समिति के सौजन्य से एवं डॉ जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय, सर्वोदय नगर कानपुर नगर के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा बिना – टांका – निशुल्क कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 30 /11/ 2024 को मोहल्ला मीरा दरवाजा नगर पंचायत शमशाबाद में अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी द्वारा अपने कर – कमलो से फीता काटकर किया गया, इस शिविर मे नेत्र का ऑपरेशन “सेवा धर्म समिति” फर्रुखाबाद द्वारा किया जा रहा है। इसमें नेत्र का ऑपरेशन करने वाले आवेदक को मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड की प्रतिलिपि लाना अनिवार होगी।

Post Comment

You May Have Missed