×

तंबाकू फर्मो पर जीएसटी की छापा मारी से मचा हडकंप, भारी मात्रा में पुलिस बल रहा तैनात

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
शनिवार को एसआईवी के एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र मोहन सिंह, जेसी एके बनर्जी के नेतृत्व में फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी आदि से करीब दो दर्जन गाड़ियों से जीएसटी के अधिकारी तहसील परिसर पहुंचे। टीम सुबह करीब साढ़े नौ बजे पहुंच गई। जहां जीएसटी के अधिकारी एसडीएम रवींद्र सिंह से मिले। इसके बाद सीओ जयसिंह परिहार, इंस्पेक्टर रामअवतार के अलावा कंपिल, शमसाबाद, मेरापुर व कोतवाली का भारी फोर्स भी पहुंच गया। जीएसटी विभाग के साथ भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी की भनक टुबैको सिटी में फैल गई। व्यापारियों को समझते देर नहीं लगी कि आखिरकार छापा किसके यहां पड़ेगा। अधिकारियों की करीब पांच घंटे एसडीएम से वार्ता हुई। इसके बाद करीब तीन बजे आधा दर्जन टीमे बनाकर छापे की रूपरेखा तैयार की गई। अधिकारियों ने टीमों को निर्देश दिए कि संबंधित स्थानों पर जाकर स्टाक व अभिलेखों का मिलान किया जाये। कमियों को देखे जाये । संबंधित व्यापारियों से व्यवहार ठीक रहे। यदि संबंधित व्यवसाई व्यवहार गलत करता है तो इसके लिए पुलिस की सुरक्षा है। इसके एक टीम कमलेश ट्रेडर्स के यहां पहुंची। जहां मेसर्स गोपाल टुबैको इंडस्ट्री फर्म भी संचालित थी। जहां मौजूद कर्मचारी को टीम ने निगरानी में ले लिया। इसी रोड पर एसके इंटर इंटर प्राइजेज, एके ट्रेडर्स के यहां पहुंची। जहा जीएसटी अधिकारियों गोदाम का गेट खोलने को कहा। तो कर्मचारी ने गेट खोल कर खिसक गया। टीम ने उसकी खोज की तो उसे गोदाम से कुछ दूरी पर पकड़ लिया और उसे गोदाम ले आए और अंदर के ताले खोलने को कहा और जांच मे जुट गए। अन्य टीमे लालपुर पट्टी पहुंची। जहां स्दिीदात्री टुबैको ट्रेडर्स, अराध्या ट्रेडर्स की गोदामों पर टीमे पहुंची। इन गोदामों में तंबाकू के ढेर लगे पाए गए। तंबाकू से भरे बंडल मिले। वही तंबाकू निर्मित भी मिली। टीम सभी जगह माल का आंकलन में जुट गई। एक प्रतिष्ठान पर भी ताला कारीगर को भी बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक टीम जांच कर रही थी।

Post Comment

You May Have Missed