×

साहित्यकार लेखक एवं पत्रकार पंडित गौरी शंकर शर्मा सुकोमल के निधन सेनगर में फैली शोक की लहर ।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय

बिजनौर/धामपुर।
नगर के वरिष्ठ साहित्यकार लेखक एवं पत्रकार तथा सोने पे सुहागा और कालनाग समाचार पत्र के प्रधान संपादक और अधिकांश नवोदित पत्रकारों रचनाकारों के मार्गदर्शक पंडित गौरी शंकर शर्मा सुकोमल के निधन का समाचार पाकर नगर के साहित्यकारों लेखकों कवियों और पत्रकारों में शोक छा गया । निधन की सूचना मिलते ही अनेक पत्रकारों साहित्यकारों व लेखको ने उनके आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की परमपिता परमेश्वर से शोक संतृप्त परिवार को इस दारुण दुख सहने की क्षमता प्रदान करने की कामना की। दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार सुकोमल अपने पीछे धर्म परायण धर्मपत्नी कमलेश शर्मा तथा तीन पुत्रों वरिष्ठ पत्रकार नवचेतन शर्मा नवलोचन शर्मा तथा नवकेतन शर्मा सहित अपना परिवार छोड़ गए हैं । आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करने वाले पत्रकारों में धामपुर पत्रकार संघ के संरक्षक दिनेश चंद्र अग्रवाल नवीन ,एवं सरदार महेंद्र सिंह सलूजा आराधक, सत्यराज, अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, महामंत्री भूपेंद्र कुमार शर्मा सोनू, शरद राजवंशी ,अभिषेक गुप्ता ,साजिद अली, रोमीयो मयूर, महेश शर्मा, केशव चौहान, सन्नी चंद्रा भोजवाल ,मोहम्मद फैजान अंसारी, दिनेश प्रजापति, डॉ अनिल शर्मा ,अनिल विक्रम राणा, के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद अंसारी ,एवं महामंत्री सतीश शर्मा, पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष राहुल श्याम, एवं महामंत्री मोहम्मद शाकिर अंसारी, कोषाध्यक्ष मनोज कात्यायन, धीरेंद्र शेखावत महेश शर्मा ,मुनीश उपाध्याय, अशोक कुमार,अनिल कश्यप ,आदि सहित नगर की विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं साहित्यिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।

Post Comment

You May Have Missed