रोट्रीक्लब ने कपड़े से बने 2000 थैलों का किया वितरण।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241130-WA0056.jpg)
बिजनौर/धामपुर। सामाजिक संस्था रोट्री क्लब इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक की थैलियां और गिलास आदि का प्रयोग न किए जाने संबंधी विशेष अभियान के अंतर्गत रोटरी परिवार ने कपड़े से बने हुए लगभग 2 हजार थैलो का वितरण किया गया वितरण के दौरान रोटेरियन बंधुओ ने बड़ी मंडी में लगाई गई सप्ताहिक पैठ मैं नगर के विभिन्न भागों एवं आसपास के ग्रामों से खरीदारी करने पहुंचे पुरुषों एवं महिलाओं के अलावा नगर के मुख्य बाजार में प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर कपड़े से बने थैलो का वितरण करते हुए प्लास्टिक की थैलियां और गिलास का उपयोग ना किए जाने का संदेश दिया रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष विपिन मिश्रा सचिव विवेक अग्रवाल कोषाध्यक्ष डॉ पुलकित महेश्वरी तथा वरिष्ठ रोटेरियन एसपी सलूजा और शिवेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में चलाए गए इस जन कल्याणकारी अभियान मैं तरुण शर्मा सरदार गगनदीप सिंह चावला सरदार गुरदीप सिंह चावला रोमी शिवम नंदा सरदार सतपाल सिंह चावला डॉ आदित्य अग्रवाल मनीष गर्ग मुकुल सिंह डॉक्टर निशीथ सिंह आदि रोटेरियन बंधुओ का योगदान रहा
Post Comment