×

स्वार मर्डर में बाजपुर के युवक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

सलाउद्दीन के हथियारों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

स्वार /रामपुर: में बदमाशों ने युवक के मुंह में तमंचा रखकर गोली मारकर की हत्या।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।स्वार के काशीपुरा मुहल्ला निवासी जमील अहमद का 26 वर्षीय बेटा सलाउद्दीन अंसारी था मृतक युवक, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम‌‌।स्वार कोतवाली में वादी की दाखिला तहरीर बावत अभियुक्तगण अबरार पुत्र मौ0 अहमद 2.मौ0 अहमद पुत्र नामालूम निवासी मौहल्ला भूवरा थाना स्वार जनपद रामपुर,अमीर अहमद पुत्र मसीता निवासी ग्राम कनौरा थाना बाजपुर ऊधमसिंहनगर द्वारा वादी के भतीजे सलाउद्दीन पुत्र स्व0 जमील अहमद निवासी मौ0 काशीपुर थाना स्वार जनपद रामपुर की गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में स्वार कोतवाली में धारा 103(1) 3 दिसंबर की रात्रि में घटना बनाम अबरार पुत्र मौ0 अहमद,मौ0 अहमद पुत्र नामालूम निवासी मौहल्ला भूवरा थाना स्वार जनपद रामपुर,अमीर अहमद पुत्र मसीता निवासी ग्राम कनौरा थाना बाजपुर ऊधमसिंहनगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।विवेचना प्र0नि0 कुलदीप सिंह द्वारा की जायेगी।उक्त के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक,रामपुर के निर्देशन में तीन टीमों का गठन कर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed