×

नया भू कानून बहुत तड़फाएगा: अरविंद यादव

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: समाजवादी पार्टी यूथ के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा उत्तराखण्ड सरकार तराई के किसानों की मूल समस्या बाज़पुर की 5838 एकड़ भूमि निस्तारण करने के बजाय भू क़ानून लाने पर बैठक कर राय माँग रहे है।ये तराई के लोगो को अच्छा संदेश नहीं हैं
और बीजेपी सरकार एक ही प्रदेश में दो क़ानून लागू कर प्रदेश को तराई और पहाड़ को बाँटने का बीज बो रही है।जिससे आने वाले समय में क्षेत्रवाद कर भाई चारा समाप्त होने जा रहा है।साथ ही सरकार के नय भू क़ानून के नाम से निवेशकों में दहशत का महोल बन गया है।
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश,दिल्ली ,हरियाणा ,महाराष्ट्र,गुजरात के लोग उत्तराखण्ड में जब से भू क़ानून के संबंध में चर्चा हुई है कोई भी निवेश करने को तैयार
नहीं है। जबकि उत्तराखंड में पहले से अलग भू क़ानून लगा है जिससे बाहरी व्यक्ति को आवास के लिए ही 2700 स्क्वायर फिट भूमि ख़रीद सकता है।

Post Comment

You May Have Missed