चैकिंग के दौरान चोरी के दो मोवाइल सहित पकड़े गए दो युवक
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी मथुरा
मथुरा ।अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण कुंवर साहब पुत्र रमेश निवासी ब्लाक नं0 03 चौथी मंजिल टी 4, कासीराम कालोनी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा व रियाज पुत्र राजू निवासी कासीराम कालोनी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा को दो चोरी के मोवाइल फोन सहित दिनांक 09.12.2024 को श्री कृष्णम् शरणम सोसाइटी के सामने छटीकरा वृन्दावन रोड किनारे पैदल पथ से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 576/2024 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(5) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।।
Post Comment