किड्स काॅर्नर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से मचाया धमाल
-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने आगुंतको का जीता दिल, हर किसी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241213-WA0042-1024x461.jpg)
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का 59 वां बार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिए। बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शकगण तालिया बजाने को मजबूर हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद किड्स काॅर्नर स्कूल के बच्चो ंने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंग परिधानों में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिए। इसके अलावा मेरे देश की धरती, माॅ तुझे सलाम, मेरा देश रंगीला, होलियां में उड़ा रे गुलाल, हम होगे कामयाब, राजस्थानी नृत्य, रंगीलों मारो डोलना आदि गानों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर आंगुतक अतिथियों को तालियां बजाने पर मजबूर दिया। वहीं बच्चों ने भूण हत्या पर आधारित नाटक पर प्रस्तुती देकर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेश दिया। कार्यक्रम में डायरेक्टर डाॅ मयंक भटनागर, प्रधानाचार्य रूपाली भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर, रूपाली भटनागर, कौशल भटनागर, कुशुमरानी भटनागर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीशल डिस्ट्रिक जज आगरा डाॅ मृदुल दुबें, कमिशनर इनकम टैक्स दिल्ली अमरेश कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या मेडीकल काॅलेज योगेश कुमार गोयल, लेबर कमिशनर आगरा राकेश द्विबेद्वी आदि मौजूद रहे।