स्लग :- ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए ,ग्राम प्रधान ने 250 लोगों को वितरण किये कंबल
बहराइच के फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सौगहना के ग्राम प्रधान मोहम्मद नसीम का दिखा सरहानीय कार्य। बढ़ते ठंड और सर्दी को देखते हुए प्रधान मोहम्मद नसीम ने एक नई सोच के साथ फैसला लिया ग्राम पंचायत के हर जरूरतमंद परिवार तक ठंडी से बचने के लिए गर्म कपड़े बच्चों के लिए व बुजुर्गों के लिए जैकेट तथा कंबल वितरण किया गया ठंड और सर्दी से बचने के लिए हर जरूरतमंद तक यह सुविधा पहुंचाया गया ताकि गरीब परिवारों की एक चिंता कम हो जाएगी। और बाजार में खरीदारी करने से पहले उन तक यह सुविधा पहुंचाई जाए ताकि इन परिवारों को कोई समस्या ना हो। जिस पर प्रधान मोहम्मद नसीम द्वारा अपने बेटे प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तौफीक से समय पर गांव के लोगों को चिन्हित करवाया जिसका आज अपने आवास पर अपने बेटों के हाथ से वितरण करवाया जिसमें 250 लोगों को जैकेट, 250 बच्चों को गर्म कपड़े और स्वेटर तथा 250 जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान देखने को मिली और लोगों में इस सरहानीय कार्य की चर्चा भी होने लगी। इस दौरान अज्जन अली, फखरुद्दीन, सरफुद्दीन ठेकेदार, जब्बार, मोहम्मद शमीम, पप्पू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post Comment