×

डबल डेकर बस और ट्रक में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, 20 यात्रियों की हालत गंभीर।

श्रावस्ती मार्ग पर डबल डेकर बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।लुधियाना से बलरामपुर यात्रियों को डबल डेकर बस ले जा रही थी। प्राइवेट बस कोतवाली देहात के बहराइच श्रावस्ती मार्ग पर धरसवां के निकट पहुंची। सुबह आठ बजे विपरीत दिशा से आ रही चावल लदी ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई।जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल और गिलौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने निरीक्षण किया।जबकि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला अस्पताल में जांच कर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि गिलौला सीएचसी नजदीक होने के कारण वहां घायल भर्ती कराए गए हैं। एक घायल कोतवाली देहात के गोबरेपुरवा निवासी सूरज (10) पुत्र मनीराम को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Previous post

जम्मू से कोलकाता जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग रेलवे विभाग में आग लगने से मचा हड़कंप

Next post

भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली ने पूरे जिले में शक्ति केन्द्र स्तर पर श्रद्धेय अटल जी की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया।

Post Comment

You May Have Missed