×

पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के पहले पुलिस ई-ऑफिस का किया उद्घाटन ऑनलाइन जुड़े जनपद के सभी थाना व पुलिस कार्यालय

(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के पहले पुलिस ई-आफिस बने कन्नौज का ऑनलाइन उद्घाटन किया। पुलिस लाइन में एसपी ने डीजीपी को बताया। ई-आफिस किस तरह काम करेगा। एसपी कार्यालय के पांच बाबुओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। एसपी को भी डीजीपी की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर वर्चुअल कान्फ्रेन्सिंग के जरिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशान्त कुमार ने कन्नौज के पुलिस ई-ऑफिस का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य पुलिस विभाग के भीतर प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाना है, जिससे दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। कन्नौज के सभी थानों व शाखाओं का डिजिटलीकरण हो गया है। डीजीपी ने प्रौद्योगिकी को अपनाने को लेकर एसपी कन्नौज की सराहना की।
जनपद में एसपी द्वारा किया गया कार्य जैसे शूटिंग रेंज, चिल्ड्रन पार्क व पुलिस कर्मियों और बच्चों के लिए किए गए कार्यों की भी सराहना की। कन्नौज पुलिस में ई-ऑफिस के शत प्रतिशत कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मो. रईस प्रधान लिपिक, दरोगा लेखा त्रिपुरेश तिवारी आंकिक शाखा, कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील प्रजापति डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर सीसीटीएनएस, कंप्यूटर ऑपरेटर सुभाष सक्सेना प्रभारी ई ऑफिस, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र ईएमडी ई ऑफिस को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Previous post

अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर डीएम ने जनता को समर्पित किया अटल स्मृति पार्क

Next post

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह

Post Comment

You May Have Missed