[01/01, 3:38 pm] Adil Aman: अलाव जलाकर हाथ ताप रहीं वृद्धा जली,हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250101-165018_Google.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी रामबेटी (60) पत्नी छोटेलाल सर्दी से बचाओ के लिए अलाव जलाकर हाथ ताप रही थी तभी अचानक आग उसके कपड़ो मे लग गई। यह देख आसपास के लोगों के हाथ पाओ फूल गए वह उधर दौड़े और आग बुझाई। वृद्ध महिला को सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
[01/01, 4:51 pm] Adil Aman: अलाव जलाकर हाथ ताप रहीं वृद्धा जली,हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी रामबेटी (60) पत्नी छोटेलाल सर्दी से बचाओ के लिए अलाव जलाकर हाथ ताप रही थी तभी अचानक आग उसके कपड़ो मे लग गई। यह देख आसपास के लोगों के हाथ पाओ फूल गए वह उधर दौड़े और आग बुझाई। वृद्ध महिला को सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Post Comment