×

बरगवां थाना क्षेत्र में अज्ञात चार व्यक्तियों का शव मिलने से क्षेत्र मचा हड़कंप।

एक टैंक में मिला 4 लोगों का संदिग्ध परिस्थिति में शव।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी सिंगरौली ब्यूरो रिपोर्ट।

सिंगरौली,बरगवां थाना अंतर्गत बड़ोखर गाव के घर के एक सेफ्टी टैंक में एक साथ चार लोगों का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। जानकारी के अनुसार पता चला है कि यहां बने एक आवासीय मकान के सेफ्टी टैंक में शनिवार को शाम को करीब 4 लोगों की लाश मिली है।बरगवां पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद जांच में जुटी।पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में लग गई।जानकारी तब पता चली जब सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने लगी। पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा इस घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई। जिसके बाद बरगवां पुलिस द्वारा अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे पहुंची। इस बड़ी घटना को लेकर प्रशासन के अला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं मुख्यालय से एफएलएस की टीम भी बुलाई गई है। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी।

Post Comment

You May Have Missed