रास्ते में रोक कर महिलाओं एवं उसके पति के साथ मारपीट
महिला से की छेड़खानी गाड़ी में डालने का किया प्रयास
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: रास्ते में फॉर्च्यूनर कार सवार एवं बाइक सवारों ने दोनों बहनो स्कूटी से बेलपड़ाव जा रही थी। रास्ते में रोक कर उनके साथ मारपीट की ओर छेड़छनी की जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास किया।पति पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ग्राम खम्वारी निवासी सुनीता कौर पुत्री सतनाम सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया अपने पति कुलदीप सिंह व अपनी बहन अनीता कौर व चार वर्षीय भांजी के साथ स्कूटी पे जा रहे थे। जिसे मेरे पति चला रहे थै, अपने घर खम्बारी गांव से बैलपड़ाव, जिला नैनीताल सत्संग में जा रहे थे तभी घटना 5 जनवरी 2024 समय करीब 11:10 बजे सुबह की है। घटनास्थल बन्नाखेड़ा-बरहैनी रोड पर नैनीताल स्टोन क्रेशर के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे गुरमीत सिंह पुत्र पाला सिंह,गोविन्दा सिंह पुत्र पाला सिंह, देवू सिंह पुत्र पाला सिंह, निवासी गण ग्राम टाण्डा अमीचन्द, मलकीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह, सुखदेव सिंह पुत्र जरनैल सिंह, अमन सिंह जो मलकीत सिंह का साला है निवासी ग्राम टाण्डा अमीचन्द सहित 14-15 अन्य अज्ञात लोग मोटरसाईकिलों व फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार थे। इन लोगों ने घेरकर हमारी स्कूटी को रोका और मुझे व मेरी बहन अनीता कौर से बदत्तमीजी छेड़छाड़ करने लगे थे और जबरदस्ती फॉर्च्यूनर गाड़ी में खीचकर डालने लगे थे तभी इन लोगों का विरोध करने पर मेरे पति कुलदीप सिंह बचाने छुड़ाने लगे तो उक्त लोग ने धारदार हथियार व लाठी डंडों से मेरे पति पर जानलेवा हमला कर दिया।मौके पर भीड इकट्ठा होते देखकर उक्त सभी लोग गाली-गलौच करते हुए भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये।
Post Comment