तीन दिवसीय स्टेट ओपन चैस टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
बीएसए आशीष पांडेय व डीजीसी क्राइम राजीव उपाध्याय प्रियदर्शी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250109-WA0034-1024x682.jpg)
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद– फिरोजाबाद डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को नारायना ई टेक्नो स्कूल राजा ताल में तीन दिवसीय स्टेट ओपन चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय व राजीव उपाध्याय प्रियदर्शी ने फीता काटकर व डॉo राहुल जैन और डॉo रचना जैन जीवन धारा हॉस्पिटल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
कोषाध्यक्ष चेतन दीक्षित व ऑडिटर तरुण उपाध्याय ने सभी अतिथियों को बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
संगठन के सचिव सौरभ लहरी ने बच्चों को खेल के अनुशासन व खेल के शेड्यूल की जानकारी दी और बताया कि इस टूर्नामेंट में लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं
सबसे कम उम्र 7 वर्ष के खिलाड़ी ओजस अग्रवाल व सबसे अधिक 76 वर्ष के खिलाड़ी जगदीश प्रसाद को संगठन द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बीएसए आशीष पांडे ने एडीजे अतुल कुमार चौधरी के सुपुत्र अवयुक्त के साथ इनार्गल मूव खेलकर मैच का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कॉर्डिनेटर संकल्प शर्मा ने किया व संगठन के उपाध्यक्ष अनिल परिहार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रतियोगिता के दौरान शिवम सिंह, मनीष शर्मा, मोहित लहरी, और उत्कर्ष पाठक का विशेष सहयोग रहा।
Post Comment