×

बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्रों को दूध डेयरी की गाड़ी ने मारी टक्कर एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। तेज रफ्तार से आ रही दूध डेयरी की पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई। साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना ठठिया के कस्बा के खेडा निवासी अमित कुमार कुशवाहा (25) पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार अपने दोस्त कस्बा निवासी आदित्य (30) पुत्र कमलेश के साथ गुरुवार की सुबह घने कोहरे के दौरान बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के लिए घर से बाइक से थाना इंदरगढ़ के चौधरी मोहर सिंह डिग्री काॅलेज मन्सुखपुर्वा जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार दोनों छात्र तिर्वा कोतवाली के मनीपुर्वा गांव के पास पहुंचे तो तिर्वा से ठठिया की तरफ तेज गति से जा रही दूध डेयरी की गाड़ी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनो छात्र घायल हो गए। हादसा देख पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को मेडिकल कालेज ले आयी। यहां डॉक्टरों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया और घायल आदित्य को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। तिर्वा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अमित कुशवाहा पुत्र महेंद्र की तीन बहनें हैं। तीन बहनों में मृतक अमित कुशवाहा इकलौता भाई था। उसके पिता की आठ साल पहले कैंसर से मौत हो चुकी थी। मां की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण वो पुत्र को पढ़ा लिखाकर सरकारी नौकरी कराना चाहती थी।

Previous post

तीन दिवसीय स्टेट ओपन चैस टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Next post

मंत्री ने एक माह पहले दिए थे जांच के आदेश फिर भी जांच नहीं हुई पूरी, बिना काम पूरा किए जलनिगम ने ठेकेदार को कर दिया था 86 करोड़ का भुगतान

Post Comment

You May Have Missed