×

इंडियन बैंक ठठिया के शाखा प्रबंधक सौरभ वर्मा ने राजस्व संग्रह अमीन के साथ ऋण दाताओं के घर के दरवाजे पर चस्पा की नोटिस

(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

ठठिया (कन्नौज)। ऋण वसूली के लिए अब बैंक के कर्मचारी बैंक से लोन लेने वालों के घर-घर जाकर ऋण जमा करने के लिए ऋण दाताओं को जागरूक कर रहीं हैं।और आखिरी नोटिस भी मकान पर चस्पा कर रही है। इंडियन बैंक शाखा ठठिया के कर्मचारी कई महीने से लगातार ऋण वसूली के लिए गांव-गांव जागरूकता अभियान चला रही है। इंडियन बैंक कर्मियों द्वारा बताया जा रहा है कि ऋण अदा न करने पर अब तहसील प्रशासन द्वारा वसूली की कार्रवाई होगी। लंबे समय से लंबित खाता धारकों के घर इंडियन बैंक शाखा ठठिया के कर्मचारी और राजस्व टीम ने बैंक के बकाएदार दर्जनों गांव में ऋण दाताओं के घर नोटिस चस्पा कर जागरूक भी किया। इंडियन बैंक ठठिया शाखा प्रबंधक सौरभ वर्मा और बैंक के फील्ड ऑफीसर जितेन्द्र कुमार बैंक के बकाएदारों के घर-घर पहुँच कर संपर्क किया। और ऋण दाताओं को जागरूक करते हुए जानकारी भी दी गई। शाखा प्रबंधक सौरभ वर्मा और फील्ड ऑफीसर जितेन्द्र कुमार ने ऋण दाताओं को बताया कि बैंक में एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत अपने ऋण को अदा कर सकते हैं। जिसमें आपको ब्याज पर छूट मिल सकती है।अगर आप को ऋण अदा नही करना है तो तहसील तिर्वा के राजस्व संग्रह अमीन श्रीएस लालजी के द्वारा ऋण दाताओं के घर नोटिस चस्पा की जा रही है। इसके बाद ऋण दाताओं की कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

Post Comment

You May Have Missed