ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगरपालिका द्वारा बड़ाए जा रहे हाउस टैक्स का नगरपालिका के सभासदों के साथ व्यापार मंडल पदाधिकारी व अन्य प्रवुद्ध लोग एकजुट होकर बैठक कर विरोध जताया।और कहा अगर टेक्स बड़ा तो बड़े से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
कायमगंज नगरपालिका परिषद की ओर से हाउस टैक्स की बड़ी हुई नई नीति की विज्ञप्ति समाचारपत्रों में प्रकाशित हुई। जिसके अनुसार भवन व जल मूल्यों में भारी बढ़ोत्तरी की बात सामने आई। जिसे समाचार पत्रों में पढ़ने के बाद नगरपालिका सभासदों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों व नगर के प्रवुद्घ वर्ग के लोगो ने परमानंद की बगीची में एक बैठक की। व्यापार मंडल के ज़िलाध्यक्ष मनोज कौशल, संजय गुप्ता, अमित सेठ, उमेश गुप्ता, सुबोध गुप्ता (मंसाराम) ने कहा कि हम लोग पहले पालिकाअध्यक्ष से वार्ता करेगे फिर भी कोई समाधान न होने पर बड़े से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सड़को पर उतर कर बाजार बंदी, ताला बंद व पुतला दहन जैसा आन्दोलन किया जाएगा। बैठक में मौजूद 15 सभासदो ने कहा कि हम सभी लोग नए लागू हो रहे टैक्स का विरोध करते है और आगे भी करते रहेंगे। सभासद पति दीपक शुक्ला ने कहा कि बढ़ाए जा रहे कर को सभी सभासद अपने अपने वार्ड में भवन के अनुसार उसकी गणना कर जनता को बताए। जनता को पंपलेट लगाकर जानकारी दे कि उनके भवन पर कितना टैक्स अब लगाया जाएगा। प्रोफेसर कुलदीप आर्य, अरविंद गोयल, डा. प्रवीण रस्तोगी, राजेश अगिनिहोत्री आदि ने कहा कि जनता को नए लागू हो रहे हाउस टैक्स अवगत कराए जिससे इसे लागू न करने के लिए आंदोलन चलाया जाए।व्यापार मंडल के उमेश गुप्ता, सत्यनारायण वर्मा आदि ने कहा कि जनता हित में आंदोलन कर नए टैक्स को नहीं लागू होने देगें, साथ ही नगरपालिका का जो साल 2012 से 17 तक का रिकार्ड गायब है उस पर भी अधिकारी संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें।
बैठक में नगर पालिका के अधिकांश सभासद व पूर्व सभासद, व्यापार मंडल पदाधिकारी सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *