ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी राजकुमार मंगलवार सुबह ई रिक्शा से परिजनों व मोहल्ले वालों के साथ जनपद कासगंज के गांव बहादुरनगर स्थित भोले बाबा के आश्रम जा रहे थे। ईरिक्शा पर महिलाओं बच्चों समेत आठ लोग सवार थे। जैसे ही ईरिक्शा राजा का रामपुर कासगंज मार्ग पर गांव गढ़ि़या के निकट पहुंचा। सामने से आ रहे लकड़ी भरे ट्रेक्टर ने ओवरटेक किया। चालक ने ईरिक्शा को सड़क किनारे उतारने का प्रयास किया। तभी ईरिक्शा का पहिया सड़क किनारे गड्ढे में चला गया, जिससे ईरिक्शा पलट गया। सवारियां एक दूसरे के ऊपर जा गिरी। जिससे मानसी की गोद में बैठा सात माह का उसका पुत्र ऋषभ दबकर घायल हो गया। जबकि अन्य लोग बाल बाल बच गए। राहगीरों ने ईरिक्शा को सीधा कर सभी को बाहर निकला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ऋषभ को निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया ऋषभ उसका इकलौता पुत्र था। परिजन शव लेकर घर चले गए। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *