पानी के टब में गिरकर इकलौते बेटे की मौत,परिवार मे मचा कोहराम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के मईरशीदपुर गांव निवासी ब्रजेश का ढाई साल का पुत्र यांश आंगन में खेल रहा था। खेलते खेलते वह पानी के टब की तरफ चला गया और उसमें गिर गया। परिजनों के देख लेने पर परिजनों ने उसे निकाला और अस्पताल लेकर दौड़े। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की असमय मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से लोगो के दिल दहल गए। परिजनों ने बताया जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उसकी मां रूबी खाना बना रही थी। जब उसे याँश नजर नहीं आया तो उसने बाहर जाकर देखा तो वह टब में औंधे मुंह गिरा था। रूबी की चीख निकल गई। बेटे की मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Post Comment