खुलकर पीडीए वर्ग के खिलाफ हैं – प्रभारी सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर
रिपोर्टर सुधीर सिंह


कायमगंज/फर्रुखाबाद, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के खिलाफ अमित शाह द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए जागरूकता माह की चौपाल सभा रजपाल पुर एवं नगला फार्म में सम्पन्न हुईं.
सपा ने प्रभारी सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा ने 2024 का चुनाव संविधान और लोकतन्त्र कों समाप्त करने कि घोषणा के साथ लड़ा. जिससे यह सिद्ध हो गया कि वह खुलकर पीडीए वर्ग के खिलाफ है।
.श्री अम्बेडकर ने कहा कि 85% आबादी संविधान के कारण ही थोड़ा घणा प्रगति कर पाई है. जो भाजपा कि प्रभुत्ववादी विचार धारा के खिलाफ है. इसलिए यह साम्प्रदायिक ताकतें राष्ट्रवाद के बहाने पीडीए समाज का चौमुखी दमन कर रही है. हमें अपने विरोधी कि हर साजिस को फेल करना है. और आने वाले 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रचंड बहुमत प्रदान करें.
सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष श्री शिवम यादव ने सपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की.
पूर्व लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजपाल यादव एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार मे बेरोजगारी, महंगाई, अत्याचार अपने चरम पर है। सभा को बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अम्बेडकर ने नौजवानो कों बताया कि वह सोशल मिडिया का सही उपयोग करना सीखें. इस प्लेटफार्म पार भाजपा की आईटी सेल द्वारा झूंठी खबरें फैलाइ जाती हैं. आज के कार्यक्रमो के प्रभारी बाबा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमन खटीक मौजूद रहे। बैठक में दुर्गपाल जाटव,अजब सिंह जाटव,हीरा सिंह ,जुगल किशोर माथुर,सुरेंद्र फौजी प्रधान रजपालपुर,पंकज कुमार,धीरज यादव,मनोज शाक्य, पाईराम,अंकित गौतम, राजीव गौतम,रोहित पाल आदि लोग मौजूद रहे।
Post Comment