×

डंपिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर में लगी आग, जहरीले धुए से ग्रामीणों का हुआ बुरा हाल

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर पालिका का एमआरएफ सेंटर कायमगंज अचरा मार्ग स्थित लुधईया पावर बिजली घर के पास है। नगर का कूड़ा कलेक्शन वाहनों से एमआरएफ सेंटर के समीप स्थित डंपिंग ग्राउंड में इकट्ठा किया जाता है। सोमवार को कूड़े के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते यह आग बढ़ने लगी। इससे जहरीले धुएं से लुधैइया,उलियापुर, शिवरईमठ, इजौर, रजपालपुर, भटासा आदि गांव के ग्रामीण परेशान हो गए। दमा, सांस से पीड़ित बुजुर्ग काफी परेशान हो गए। उन्हे सांस में लेने मे ंबेहद दिक्कत हुई। वही जहरीले धुए से बच्चे क्या सभी ग्रामीण परेशान हो उठे। मामले की जानकारी ने नगर पालिका प्रशासन को दी, जिस पर ईओ डा. लव कुमार मिश्रा ने पानी के टैंकर को भिजवाए। तब जाकर कई घंटे के बाद आग बुझ सकी लेकिन उसका धुआ काफी देर फैला रहा। ग्रामीणों का कहना है यहां आए दिन कूड़ा लेकर आने वाले कर्मी आग लगा देते है। उन्होंने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ईओ ने बताया कि उन्हें कूड़े के ढेर में आग लगने की जानकारी मिली थी। पानी के टैंकर भेजे गए है। आग बुझा ली गई है। उन्होंने कहा आग मीथेन गैस की बजह से अक्सर लग जाती है। या फिर कूड़े बीनने वाले भी आग लगा देते है। जांच कराई जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed