×

श्रीराम पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ विद्यार्थियों का विदाई समारोह

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत के छपरौली क्षेत्र के गाँव ककौर कला में स्थित श्री राम पब्लिक स्कूल में आयोजित विद्यार्थीयों के विदाई समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विद्यालय परिवार एवं बच्चों की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम बार शामिल होने वाले विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा परीक्षा को पूरे मनोयोग्य से लक्ष्य निर्धारित कर बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होना चाहिए। अभिभावकों को परीक्षा के अपने बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाकर उसका हौसला बढाना चाहिए। दबाब से बच्चा मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है और वह विषय का जानकार होते हुए भी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाता है। समारोह की अध्यक्षता डॉ० यशवीर व संचालन अमित कुमार हुड्डा ने किया।
इस अवसर पर पर मुख्य रूप से मानसी, अंजलि, तराना, खुशी, बुसरा ,निशा, वंशिका हुडडा, वंश, समीर, अनमोल, अभिमन्यु,साहिब, फरमान, नादिल, इच्छा, राधिका, आरज, प्रधानाचार्य रवि कुमार उपाध्याय, अंकित कुमार,अंकित उपाध्याय, वर्षा शर्मा, प्राची सरोहा, पारुल सरोहा आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed