जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अन्य अधिकारियों के साथ सिरसागंज स्थित चर्मशोधन समिति का किया निरीक्षण।
फिरोजाबाद/सिरसागंज

जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित नेे उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ सिरसागंज स्थित चर्मशोधन समिति का निरीक्षण किया। जहां, पहले चर्मशोधन इत्यादि का कार्य होता था, अब, वहां पर यह कार्य बंद हो गया है और इस कार्य के लिए प्रयुक्त हो रही जमीन पर कुछ बाहरी लोगों ने कब्जा इत्यादि कर लिया है।
निरीक्षण के दौरान उन्होने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि, इस भूमि का उपयोग किसी अन्य उपयोगी सरकारी कार्य के लिए किया जाए। यहां पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बन्धित किसी महत्वपूर्ण कार्य को किया जाए।
उन्होंने कहा कि, पूरी जमीन की पैमाइश कराकर पिलर इत्यादि लगा दिए जाए, साथ ही साथ जो अवैध कब्जाधारी है, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए।
Post Comment