ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद में गुरुवार शाम को सड़क किनारे मवेशी चरा रही तीन महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जलालाबाद निवासी 50 वर्षीया कुशमा देवी, 36 वर्षीया रमा देवी और 40 वर्षीया रामगुनी तिलपई गेट के पास मवेशी चरा रही थीं। तभी यूपी 78 CJ 4574 नंबर की कार के चालक ने अचानक तीनों महिलाओं को टक्कर मार दी और भागने का प्रयास किया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत कार को घेर लिया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।