ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : कल बुधवार की दोपहर अजीजगंज से ककरा न्यू सिटी जाने वाले गर्रा नदी पर बने नए पुल से एक युवती ने नदी में छलांग लगाई थी मौके पर मौजूद मोटरबोट ने तत्काल युवती की तलाश शुरू की लेकिन बहाव तेज होने के कारण युवती नहीं मिल सकी आज भी एनडीआरएफ टीम द्वारा दिन भर तलाश की गई शाम के समय अजीजगंज शमशान के पास नदी किनारे युवती का शव उतरता मिला जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए ।
युवती की शिनाख्त पूजा नामक युवती के रूप में उसके परिजनों ने नदी पर पहुंचकर की परिजनों ने बताया कि कल सुबह करीब 11 बजे उक्त युवती अजीजगंज में रहने वाली अपनी सहेली से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकली थी देर हो जाने पर जब उसका फोन ट्राई किया गया तो लगातार उसका फोन बंद जा रहा था जिसके कारण सभी घर वाले तलाश में लगे थे युवती के नदी में कूदने की बात सुनकर वह लोग भी यहां आए शव मिलने पर उनकी पुत्री का ही निकला ।
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवती एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर आई थी जिससे काफी देर यहां खड़े होकर बात करती रही फिर अचानक उसने अपनी चप्पलें पुल के किनारे उतारी और मोबाइल हाथ में लेकर नदी में छलांग लगा दी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब तक वह लोग दौड़ के पहुंचे तब तक युवती डूब चुकी थी इसी बीच जो युवक युवती के साथ आया था वह वहां से खिसका लिया।
कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि कल दोपहर जो युवती नदी में कूदी थी उस युवती का शव आज अजीजगंज शमशान के पास से बरामद कर लिया गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार युवती के साथ मौजूद युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे आस पास के सीसीटीवी कैमरों को सर्च किया जा रहा है युवती का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है इसलिए मोबाइल की डीवीआर निकलवा कर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।