ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ एस पी कुशवाहा

देवरिया 21 अगस्त 2025 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से जनपद देवरिया को मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उप सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश के तहत महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक को संबोधित पत्र में देवरिया जनपद के लिए कार्यदायी संस्था कन्स्ट्रक्शन एण्ड डिज़ाइन सर्विसेज को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस परियोजना पर कुल रु. 2478.20 लाख (24.78 करोड़) की लागत आएगी। विद्यालय का निर्माण तहसील सलेमपुर के ग्राम पंचायत डुमवलिया के राजस्व ग्राम किशुन महुअवों में 5.18 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। यह विद्यालय विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर में स्थापित होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा-12 तक संचालित होगा। इसमें विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
निर्माण कार्य के तहत मुख्य भवन (भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल), बाल वाटिका, मिड-डे मील किचन, बहुद्देशीय हाल, विद्युत सब स्टेशन, पम्प हाउस, गार्ड रूम, साइकिल स्टैंड, वाहन पार्किंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही आवासीय परिसर एवं डॉरमेट्री की भी व्यवस्था होगी।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के निर्माण से ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर शैक्षिक अवसर मिलेंगे और आसपास के गांवों के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे। यह विद्यालय जनपद में एक आदर्श शिक्षा संस्थान के रूप में विकसित होगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *