ईस्ट इंडिया टाइम ब्यूरो चीफ एस पी कुशवाहा

देवरिया, 21 अगस्त 2025 विकास खंड भलुअनी के ग्राम पंचायत बरडीहा अली में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने पहुँचकर अपनी समस्याएँ रखीं, जिनके त्वरित समाधान के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचे।
चौपाल में पात्र लाभार्थियों को निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम किया गया।
डीएम ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गाँव का कोई भी पात्र व्यक्ति किसी योजना से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि चौपाल का मूल उद्देश्य यही है कि अब तक योजनाओं से वंचित परिवारों को चयनित कर उनका जीवन बेहतर बनाया जा सके।
कार्यक्रम में विभागीय स्टॉल लगाए गए थे, जिनका अवलोकन डीएम ने कर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिकाधिक लाभ उठाएँ।
पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था से जुड़ी उनकी हर समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।
चौपाल में विभागीय अधिकारी, ग्रामीण उपस्थित रहे।