ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट अनुज कुमार मिश्रा

उन्नाव/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुशील कुमार गोंड ने बताया है कि ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य 19 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है जो 29 सितम्बर तक चलेगा। जिसके अन्तर्गत बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर वर्ममान निर्वाचक नामावली में परिवर्धित, संशोधित एवं विलोपित होने वाले नामों तथा नए मकानों/वर्तमान निर्वाचक नामावली में छूटे हुए मकानों के निर्वाचकों के नामों की जाॅच और परिवर्धन का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया है कि सभी अर्ह भारतीय नागरिक कृपया उक्त कार्य की अवधि में ही अपना नाम पंचायत निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराना सुनिश्चित कर लें। ऐसे भारतीय नागरिक जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत सामान्य रुप से निवास कर रहें है 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरी कर लिए हो, अपने निवास स्थान से सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए अर्ह होंगे। अपना और अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है अथवा नहीं की जाँच कर लें। यदि दर्ज नहीं है तो अवश्य दर्ज कराएं और इस के लिए घर पर पहुँचने वाले बी0एल0ओ0 को वाॅछित सूचना दिए बिना कदापि वापस न करें। यदि आप के अथवा आपके परिवार के किसी नाम व प्रविष्टि में कोई संशोधन होना है या किसी नाम व प्रविष्टि को विलोपित किया जाना है तो उसे घर पर पहुँचने वाले बी0एल0ओ0 को अवश्य अवगत करा दें। यदि 26 अगस्त तक कोई बी0एल0ओ0 आपकी ग्राम पंचायत में न पहुँचे या कोई शिकायत हो तो आप तत्काल अधोहस्ताक्षरी अथवा अपने क्षेत्र के उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी से टेलीफोन पर अथवा व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें