उन्नाव-


आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर जी की उपस्थिति में सदर तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र परियर में शरणार्थी स्थल का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जिला अधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ किए जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिया ।जिला अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नियमित पशुओं का टीकाकरण दवाओं का छिड़काव टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए। कहा किसी भी व्यक्ति को बाढ़ के दृष्टिगत कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए । इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील गोंड़ उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।