×

सपा ने गाँव गाँव में चौपाल लगाकर दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक लोगों का किया स्वागत यूपी सरकार पर किया हमला।

संवाददाता शिव कुमार मिश्रा

फर्रूखाबाद।
यूपी के जनपद
फर्रूखाबाद में समाजवादी पार्टी ने गाँव गाँव चौपाल में लगाकर दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज के लोगों का फूल मलाओं से स्वागत क्या सपा प्रदेश सचिव डाक्टर जीतेन्द्र यादव ने कहा भाजपा सरकार सिर्फ प्रचार पर चल रही है आम जनता को बुनियादी सुबिधाये देने में नाकाम साबित हुई है।
PDA की लोकसभा चुनाव से भी बड़ी लहर दिखेगी 2027 के चुनाव में।
महाशिवरात्रि पर्व के स्नान के साथ महाकुम्भ का समापन हुआ इस महामेले ने पूरे विश्व को सनातनी एकता का सन्देश दिया है। वहीं दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा के प्रदेश सचिव डाक्टर जितेंद्र यादव ने फर्रुखाबाद में PDA की जन चौपाल गाँव गांव जाकर लगानी शुरू कर दीं है. इस जन चौपाल की सबसे बड़ी बात यहाँ आये दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज के लोगों को डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की नीतियों को समझाने के साथ ही उनका फूल मलाओं से स्वगात किया जा रहा है और साथ ही बताया जा रहा है कि PDA की सरकार बनने पर महगाई, बेरोजगारी और उनके अधिकारों के हनन से मुक्ति दिलाई जाएगी।
डाक्टर जितेंद्र यादव ने कहा अगर कोई गरीव आदमी इलाज को लेकर परेशान है तो 10 हजार से एक लाख तक का इलाज वो अपने यहाँ कराएँगे।

Post Comment

You May Have Missed