ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
विधान सभा 192 कायमगंज की निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025-26 तथा बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति के संबंध में उपजिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक तहसील सभागार में हुई। जिसमें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता एवं जागरूकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल अपने अधिकृत पदाधिकारी के माध्यम से बीएलए नियुक्त कर सकता है। बीएलए की नियुक्ति हेतु फॉर्म-1 के साथ नामित व्यक्ति की घोषणा पत्र सहित सूची प्रस्तुत करनी होगी। यह भी स्पष्ट किया गया कि बिना नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी किए कोई भी व्यक्ति बीएलए के रूप में कार्य नहीं कर सकता।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक बीएलए एक दिन में अधिकतम 10 फॉर्म तथा पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फॉर्म बीएलओ को सौंप सकता है। बीएलओ द्वारा प्राप्त फॉर्म की सूची भी संलग्न की जाएगी। साथ ही, यह निर्देश दिए गए कि प्रत्येक आवेदन में यह स्पष्ट होना चाहिए कि आवेदन करने वाला व्यक्ति संबंधित बूथ क्षेत्र का निवासी है।
बैठक में यह भी बताया गया कि 1 जुलाई 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी नागरिक अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु फॉर्म 6 भर सकते हैं। जिनका नाम पहले से सूची में नहीं है, वे निर्धारित प्रमाण पत्रों के साथ अपना आवेदन दे सकते हैं। जिन नागरिकों ने 18 से 25 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उनके लिए आयु संबंधी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
जो भारतीय नागरिक विदेशों में निवास कर रहे हैं और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे फॉर्म 6ए के माध्यम से नाम दर्ज करा सकते हैं। वहीं, डबल एंट्री या स्थान परिवर्तन के मामलों में फॉर्म 7 तथा किसी अन्य प्रकार के संशोधन के लिए फॉर्म 8 का प्रयोग किया जा सकता है।
बैठक के अंत में उप ज़िलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत समयबद्ध ढंग से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।इस दौरान तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें बहुजन समाज पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी तथा अपना दल (एस) के ज़िला व नगर स्तरीय पदाधिकारी शामिल रहे।